गौरेला पेंड्रा मरवाही: एक बार फिर जिले में तेज रफ्तार जानलेवा साबित हुई. पेंड्रा थाना क्षेत्र के घघरा गांव में रविवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में बाइक पर सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल चालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस बीच पुलिस विभाग की भी लापरवाही देखने को मिली. जानकारी होने के बाद भी शव का न तो पंचनामा बनाया और न ही पोस्टमार्टम कराया. बाॅडी वैसे ही परिवार को सौंप दी गई. भूल की जानकारी होने पर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए रखी बाॅडी को दोबारा अस्पताल मंगाया और कानूनी कार्रवाई पूरी की.
Road Accident In Pendra: घघरा गांव के पास बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवाओं की हुई मौत - सीताराम पनिका
Road Accident In Pendra तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना जानलेवा साबित हो रहा है. इसमें सबसे ज्यादा हादसों के शिकार बाइक चालक हो रहे हैं. स्पीट ज्यादा होने की वजह से मोड़ पर या दूसरी जगहों पर नियंत्रण बाइक से खोने की वजह से चालक जान गंवा रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा घघरा गांव में हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है.
इतनी जोरदार थी टक्कर की चूर हो गई बाइक:पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. बिजली के खंभे से टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बाइक पूरी तरह से टूट फूट गई. घटना बस्तीबगरा से पेण्ड्रा को जाने वाले मेन रोड पर घघरा गांव के पास हुआ. हादसे में बाइक के पीछे बैठे वीरदास निवासी बस्तीबगरा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल चालक सीताराम पनिका निवासी बेदरचुआ को आसपास के लोगों ने संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि इलाज के दौरान सीताराम की भी मौत हो गई.
लापरवाही, बिना पोस्टमार्टम के ही सौंप दिया शव: सीताराम पनिका की इलाज के दौरान जब मौत हो गई, तो बाकायदा शव वाहन देकर बाॅडी उसके घर भिजवाया गया. बेदरचुआ में सीताराम के घर पर उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि तभी पुलिस थाने से फोन करके शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम नहीं होने की जानकारी दी गई. फिर क्या, शव को दोबारा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया. पुलिसिया कार्रवाई के बाद बाॅडी को वापस मृतक के परिवार को भेजा गया. शाम को बेदरचुआ में परिवार को लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कराया.