गौरेला पेंड्रा मरवाही :हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत पूरे देश में की गई थी. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत साल 2024 से पहले देश के हर गांव तक साफ पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था.लेकिन गौरेला पेंड्रा मरवाही में जल जीवन मिशन योजना का बुरा हाल है. जिले के कई गांवों तक नल का कनेक्शन तो पहुंच गया है लेकिन ग्रामीण पिछले एक साल से नलों से पानी आने का इंतजार कर रहे हैं.
50 गांवों में नहीं पहुंचा पानी :गौरेला पेंड्रा मरवाही में ग्रामीण इलाकों में साफ पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की है.लेकिन विभाग में काम करने वाले अधिकारी और इस योजना को पूरा करने वाले ठेकेदार मिशन को लेकर गंभीर नहीं दिखते. जिले के बम्हनी, डांड़ जमड़ी, मेढुका , लालपुर, सिलपहरी जैसे 50 से अधिक गावों में नल कनेक्शन से पानी नहीं आ रहा है.क्योंकि जिन गांवों में नल कनेक्शन लगाए गए हैं. वहां ना तो टंकी का निर्माण हुआ है और ना ही पाइपलाइन डालकर नलों का कनेक्शन उनसे जोड़ा गया है. बम्हनी गांव के लोगों की माने तो ठेकेदार ने नल तो लगा दिए हैं.लेकिन पानी के लिए कनेक्टिंग पाइप नहीं होने से पानी नहीं आ रहा.बोरिंग की भी व्यवस्था नहीं है.
''छह महीने से ज्यादा हो गया है नलों से पानी नहीं आ रहा है, हमको इधर-उधर से पीने के लिए पानी ढोकर लाना पड़ता है.''- नारायण सिंह,ग्रामीण