छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ज्यादा पैसों की लालच में टीचर ने गंवा दिये 29 लाख, पेंड्रा में साइबर फ्रॉड - gaurela pendra marwahi Crime News

gaurela pendra marwahi Crime News: पेंड्रा में एक टीचर को ज्यादा रुपये कमाने के लालच ने कंगाल बना दिया. टीचर से 29 लाख की ठगी हो गई. अब पीड़ित पुलिस की शरण में है.

gaurela pendra marwahi Crime News
ज्यादा पैसों की लालच में टीचर ने गंवा दिये 29 लाख

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2023, 6:26 PM IST

ज्यादा पैसों की लालच में टीचर ने गंवा दिये 29 लाख

गोरेला पेंड्रा मरवाही:आजकल एक से बढ़कर एक फ्रॉड वाले मैसेज लोगों के मोबाइल पर आते हैं. कई एप हैं जो कम पैसों से ज्यादा पैसा बनाने का लालच देता है. लोग अगर इसके झांसे में आ जाते हैं तो, अपनी गाढ़ी कमाई गंवा देते हैं. प्रशासन की ओर से इससे बचने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है, बावजूद लोग फंस जाते हैं.

29 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी: जिले के पेंड्रा थाना इलाके में एक शिक्षक ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए. ऑनलाइन के जरिए ज्यादा कमाई का लालच मिला और टीचर ने 29 लाख रुपये गंवा दिये. शिकायत के आधार पर पुलिस साइबर ठग की तलाश में जुट गई है. सिंधी कॉलोनी के निवासी मनोज कुमार प्रजापति के साथ ये ठगी हुई है.

जाल में फंस गए मास्टर साहब: पेंड्रा के कुड़कई गांव में स्कूल में मनोज कुमार टीचर हैं. उनसे टेलीग्राम, फेसबुक और वीडियो कॉल के जरिये ट्रेडिंग एप के माध्यम से ठगी हुई. पहले उनसे फ्री ट्रेडिंग कराई गई, मुनाफा दिखाया गया. फिर लाखों रुपये की चंपत लगा दी गई.

"कॉइनस्विच ऐप को working.com नाम की वेबसाइट इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप के जरिेए साथ ही फोन कॉल्स कर उसे यह भरोसा दिलाया था कि, जो वह ट्रेडिंग कर रहे हैं वह सुरक्षित है. जो पैसा लगा रहे हैं, वह सुरक्षित है परंतु जब वह उस रकम को निकालने में असमर्थ रहे तो उनको पता चला कि वह फ्रॉड का शिकार हो गए." योगेश पटेल, पुलिस अधीक्षक, जीपीएम

1500 से शुरू हुआ खेल: पहले 1500 रुपए का मुनाफा दिखाया. फिर जो ट्रेडिंग कराई, उसके लिए ट्रेडिंग फीस लिया. फीस के बाद फिर 4000 का मुनाफा हुआ. इसी रकम से खेल शुरू हो गया. रकम निकालने की कोशिश की तो वेबसाइट पर टैक्स की समस्या का हवाला दिया गया. पीड़ित से बोला गया कि, रकम छोटा होने के चलते नहीं निकाल सकते. मास्टरजी लोभ में फंस गए और लोन लेकर 29 लाख रुपये की चंपत लगा बैठे.

एक्शन में पुलिस: शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आयी. करीब 14 लाख रुपये की राशि होल्ड करा ली गई है. बैंकों और बिलासपुर साइबर पुलिस के साथ तालमेल बिठाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, ऐसे फोन कॉल्स और एप से सावधान रहें.

who become cm of chhattisgarh छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस में कौन सा फेस आगे, एक क्लिक में जानिए मुख्यमंत्री पद के दावेदार और मंत्री पद के चेहरों के नाम
छत्तीसगढ़ की जनता ने चटाया करोड़पतियों को धूल, बीजेपी की आंधी में चित हुए अमीर नेता !
CM Face in Chhattisgarh क्या छत्तीसगढ़ की पहली महिला सीएम बनेंगी रेणुका सिंह, टीम मोदी का हैं धाकड़ चेहरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details