छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंदः संदिग्ध हालत में महिला की मौत, पति पर लगा प्रताड़ना का आरोप

युगेश्वरी साहू बीती रात 9 बजे अपने कमरे में थी. घरवालों ने जब कमरा खोल कर देखा गया तो वो बेसुध हालात में मिली. युगेश्वरी के मुंह से झाग भी निकल रहा था. आनन-फानन में ससुराल पक्ष वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महिला की मौत

By

Published : May 22, 2019, 10:58 AM IST

Updated : May 22, 2019, 1:13 PM IST

गरियाबंदः परसदा कला में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं महिला के परिजन उसके पति पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्तम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.

संदिग्ध हालत में महिला की मौत, पति पर लगा प्रताड़ना का आरोप

मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा कला का है, जहां 35 वर्षीय युगेश्वरी साहू की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जिसके बाद मृतिका के परिजन उसके पति हेमशंकर साहू पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहे हैं.

मुंह से निकल रहा था झाग
बताया जा रहा है कि युगेश्वरी साहू बीती रात 9 बजे अपने कमरे में थी. घरवालों ने जब कमरा खोल कर देखा गया तो वो बेसुध हालात में मिली. युगेश्वरी के मुंह से झाग भी निकल रहा था. आनन-फानन में ससुराल पक्ष वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रताड़ित करता था पति
मृतिका के परिजनों का कहना है कि विवाह के कुछ साल बाद ही पति-पत्नी के बीच काफी झगड़े होते थे. पति हेमशंकर अक्सर शराब पीकर मृतिका के साथ मारपीट करता था. दोनों के झगड़े का सामाजिक और परिवारिक स्तर पर भी निराकरण करने का प्रयास किया गया था, लेकिन पति हेमशंकर साहू लगातार अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता रहा.

Last Updated : May 22, 2019, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details