गरियाबंद : सूपेबेड़ा के ठरलीगुड़ा गांव में किडनी की बीमारी से एक और मौत हुई है. इसी के साथ सूपेबेड़ा में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 72 पहुंच गई है. इस मौत पर बेटे ने अपना दर्द भरी दास्तान सुनाते हुए कहा कि, 'आज यदि डायलिसिस की मशीन चालू होती तो शायद उसकी मां जिंदा होती'.
बुधवार को सूपेबेड़ा के उपसरपंच की मां की मौत हुई है. मृतका का नाम कोजिया बाई नेताम है. कोजिया बाई के बेटे का आरोप है कि, 'देवभोग में लगाई गई डायलिसिस की मशीन अगर चालू होती तो शायद उसकी मां जिंदा होती है'. उसका कहना है कि, 'डायलिसिस कराने रायपुर ले जाते समय ही उसकी मां की मौत हो गई'. वहीं मृतिका के बेटे ने भी कहा कि, 'इलाज कराते-कराते उनका जमीन जायदाद सब बिक गया, अब आगे का जीवन जीने के लिए किसी तरह की जमा पूंजी उनके पास बची नहीं है'.
डायलिसिस मशीन खा रही धूल