गरियाबंद :राजिम-छुरा मार्ग पर तर्रीघाट पुल तीन साल बाद भी बनकर तैयार नहीं हो पाया. काम कब तक पूरा होगा यह कहना फिलहाल मुश्किल है.
गरियाबंद: 3 साल बाद भी नहीं बन पाया तर्रीघाट पुल, राहगीर परेशान - जिम्मेदार अधिकारियों की रवैये से लोग नाराज
तीन साल से राजिम-छुरा मार्ग पर निर्माणाधीन पुल का कार्य पूरा नहीं होने से राहगीरोंं को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. जिम्मेदार अधिकारी इसे लेकर कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं है.
निर्माणाधीन पुल
पुल नहीं बनने से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में 5 मिनट के सफर के लिए राहगीरों को आधे घंटे का सफर तय करना पड़ता है. वहीं ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों के रवैये से लोग नाराज हैं. विभाग ने निर्माण स्थल पर पुल की जनकारी का बोर्ड लगाया है, लेकिन उसमें काम पूरा होने की तिथि गायब कर दी गयी है.
Last Updated : Mar 2, 2020, 12:52 PM IST