गरियाबंद: जिले में फिंगेश्वर पुलिस ने 75 मवेशियों को ओडिशा ले जा रहे 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मवेशियों को छुड़ाया है. मवेशियों को गौशाला भेजा जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा.
गरियाबंद क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार मवेशियों के तस्करी के सम्बंध में पुलिस को सूचना मिल रही थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस विषय में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में फिंगेश्वर थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर को मोबाइल से सूचना मिली कि बासीन बस्ती के पास कुछ लोग मवेशियों को अवैध रूप से पांडुका के रास्ते ओडिशा ले जा रहे हैं. जिसकी बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फिंगेश्वर थाना ने कार्रवाई की.