गरियाबंद: पुलिस को अंतरराज्यीय हीरा तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. 2 तस्करों को 125 हीरे के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. जिले में हीरे तस्करी को लेकर 1 महीने के अंदर ये तीसरी कार्रवाई है. इनके पकड़े जाने से आने वाले दिनों में डायमंड की तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगने की उम्मीद है.
बता दें कि मैनपुर पुलिस ने इससे पहले 2 कार्रवाई में 24 और 32 नग हीरे बरामद किए थे. कुल मिलाकर 1 महीने में 26 लाख रुपए के हीरे बरामद किए गए हैं. जिले के नए एसपी भोजराम पटेल हीरे तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. 20 लाख के डायमंड के साथ गिरफ्तार किए गए तस्कर ओडिशा के सीनापाली के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक इनके नाम विकास और जोखों है. इनके पास से एक ओडिशा पासिंग की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.