छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: मोबाइल शॉप में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार 23 फोन बरामद

पांडुका बस स्टैंड में मौजूद मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी के 23 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

two accused of stealing in mobile shop arrested
मोबाइल दुकान में शटर तोड़कर चोरी

By

Published : Aug 1, 2020, 3:47 AM IST

Updated : Aug 1, 2020, 11:48 AM IST

गरियाबंद: मोबाइल चोरी के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 23 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. घटना पाण्डुका थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने पांडुका बस स्टैंड में मौजूद मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

बदमाशों ने दुकान से 9 मोबाइल के साथ ही छोटे सामान चोरी कर लिए थे, जिसकी कुल कीमत करीब 14000 रूपये है. घटना की शिकायत पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान आरोपी झमेश कुमार ध्रुव और रोहित ध्रुव से कुल 23 मोबाइल और चोरी की घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की है. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें:बेमेतरा: किराना दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान अपराध का ग्राफ घट गया था, लेकिन लॉकडाउन की बंदिशों में ढील मिलते ही जुर्म का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए दिन लूट, हत्या, चोरी समेत अन्य आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस भी मामलों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रही है. हाल ही में पुलिस ने कई मामलों में तेज कार्रवाई के उदाहरण भी पेश किए हैं. बेमेतरा में माता भद्रकाली मंदिर के सामने किराना दुकान से शटर तोड़कर नकदी चोरी करने वाले 3 चोरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उनके पास से 2 लाख 30 हजार रुपये नकद भी बरामद किया है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details