गरियाबंद: सड़क मरम्मत के दौरान मुरुम की जगह मिट्टी डाले जाने और रोलर ठीक से नहीं चलाए जाने के कारण एक बार फिर नेशनल हाई-वे 130 सी पर जाम लग गया है. खराब सड़क की वजह से एक ट्रेलर सड़क किनारे डाली गए मुरुम में ऐसा फंसा कि सड़क जाम हो गई. अभी बरसात शुरू भी नहीं हुई और लोगों की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. सकरी सड़क और जंगलों के खतरनाक मोड़ के कारण जान जोखिम में डालकर चलना पड़ रहा है.
सुबह करीब 8 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. लेकिन लोगों की परेशानी बढ़ गई है.नेशनल हाईवे 130 रायपुर से देवभोग मार्ग पर एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया. बता दें कि पिछले 2 से 3 दिन से इलाके में हल्की बारिश हो रही है.लिहाजा सड़क के दोनों ओर बिछाई मिट्टी धंस रही है. जैसे ही ट्रक चालक ने वापस ट्रक को रोड पर चढ़ाने की कोशिश की. मिट्टी फिसलने से ट्रक विपरीत दिशा में मुड़ गया. पूरी सड़क कवर हो गई. जिसके कारण चक्काजाम जैसे हालात हो गए. कई गाड़ियां फंसी की फंसी रह गई.