छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में वैक्सीन के लिए पहुंचे युवाओं को कलेक्टर ने फूल देकर किया स्वागत - गरियाबंद में 45 हजार कार्डधारियों को लगेगा टीका

गरियाबंद में 18 प्लस युवाओं का वैक्सीनेशन शनिवार से शुरू हो गया. वैक्सीन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे लोगों का कलेक्टर निलेश क्षीर सागर ने फूल देकर स्वागत किया.

Collector Nilesh Kshir Sagar
कलेक्टर निलेश क्षीर सागर

By

Published : May 1, 2021, 11:09 PM IST

गरियाबंद:जिले में 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीनेशन शुरू हो गया. टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे लोगों का कलेक्टर ने फूल देकर स्वागत किया. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी सबसे पहले टीका लगाने वाले 3 हितग्राहियों से वीडियो कॉलिंग पर बात की. जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने हितग्राहियों से फोन में बात कर उन्हें टीकाकरण के लिए शुभकामनाएं दी. अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवारों के सदस्यों का कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हुई. इस अवसर पर गरियाबंद एसडीएम भूपेंद्र साहू ,जनपद सीईओ शीतल बंसल, तहसीलदार राकेश साहू, सीएमएचओ डॉक्टर नवरत्न डीपीएम रीना एवं सिविल सर्जन डॉ. टंडन एवं स्वास्थ विभाग के स्टाफ मौजूद थे.
गरियाबंद में 45 हजार कार्डधारियों को लगेगा टीका

जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने बधाई संदेश में कहा कि राज्य सरकार गरीबों को प्राथमिकता में रखते हुए टीकाकरण कार्य जारी रखा है. आज प्रदेश में अत्यंत गरीब वर्ग के लोगों को टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए तीसरा चरण शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि टीका अवश्य लगाएं और टीका लगाने के बाद आधा घंटा तक वहीं कक्ष में आराम करें. प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से भी टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली. कलेक्टर ने बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए 4 हजार टीका का डोज आज प्राप्त हुआ है. जिसे पांच विकासखंड में 800 के मान से वितरित किया गया है. कल से टीकाकरण कार्य में तेजी आएगी. उन्होंने बताया कि जिले में 45 हजार अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवार हैं, जिनके सदस्यों को टीका लगाया जाएगा.

रायपुर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी नहीं लगी वैक्सीन, लोगों ने राज्य सरकार को कोसा

पहले दिन इन लोगों ने लगवाया टीका
पहले दिन ग्राम आमदी के टिकेश्वरी, तुकेश, नरेंद्र ओम प्रकाश सेन और ग्राम बकली के तामेश्वर साहू ने टीका लगवाया. टिकेश्वरी ने बताया कि वह पहले से मानसिक तौर पर तैयार थी और सरकार की घोषणा के पश्चात आज टीका लगवाने आई हैं. कलेक्टर क्षीरसागर ने इन हितग्राहियों को पुष्पगुच्छ देकर बधाई और शुभकामनाएं दी.साथ ही उन्होंने अपील किया है कि उम्र और पात्रता के अनुसार टीका लगवाना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details