छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनहित के काम में कोताही पर नपेंगे जिम्मेदार अधिकारी: गृहमंत्री - जनता का काम करें अधिकारी

गृहमंत्री ने अधिकारियों-कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की हर योजना पर वे गंभीरता से कांम करें. उन्होंने कहा कि अगर सरकर जनहित में कोई काम करने को कहे तो अधिकारी उसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत पूरा करें, क्योंकि सरकार के कामकाज का आम लोग मूल्यांकन करते हैं.

ताम्रध्वज साहू

By

Published : Jun 24, 2019, 11:31 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 11:48 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू सोमवार को मैनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया.

जनहित के काम में कोताही पर नपेंगे जिम्मेदार अधिकारी: गृहमंत्री

कार्यक्रम की अध्यक्षता 85 साल की बुजुर्ग बल्दी बाई ने की. इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बल्दी बाई के पैर छूकर उनका आशिर्वाद लिया. ये वहीं बल्दी बाई हैं जिन्होंने 1984 में कुल्हाड़ीघाट में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कंदमूल खिलाई थी.

अधिकारियों को चेतावनी
मौके पर गृहमंत्री ने अधिकारियों-कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की हर योजना पर वे गंभीरता से कांम करें. उन्होंने कहा कि अगर सरकर जनहित में कोई काम करने को कहे तो अधिकारी उसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत पूरा करें, क्योंकि सरकार के कामकाज का आम लोग मूल्यांकन करते हैं और वे नहीं चाहते की उनकी सरकार का गलत मूल्यांकन हो. गृहमंत्री ने गरियाबंद जिले के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार में जिले के विकास में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी.

जल्द बनेगा सब स्टेशन
लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए गृहमंत्री ने कहा कि जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी. इसके लिए जल्द ही सब स्टेशन बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आने वाले थे, लेकिन अचानक उनकी मां की तबीयत खराब होने के कारण उनको ये दौरा रद्द करना पड़ा. कार्यक्रम में लोगों को वन अधिकार पट्टा, स्व सहायता समूह की महिलाओं को सहायता राशि के साथ किसानों और जरुरतमंदों को उपकरण भी प्रदान किए गए.

Last Updated : Jun 24, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details