छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पालिका के गलत कामों पर नजर रखना एल्डरमैन का काम: अमितेश शुक्ला

गरियाबंद नगर पालिका में 5 एल्डरमैन को नियुक्त किया गया है. आज शपथ ग्रहण समारोह में सभी को शपथ दिलाई गई. मौके पर विधायक अमितेश शुक्ला भी मौजूद रहे.

नगर पालिका में नवनियुक्त पांच एल्डरमैन का शपथ ग्रहण समारोह

By

Published : Nov 11, 2019, 1:18 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 4:26 PM IST

गरियाबंद: नगर पालिका में नवनियुक्त 5 एल्डरमैन को आज शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह छत्तीसगढ़ के पहले पंचायत मंत्री और वर्तमान में विधायक अमितेश शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

मौके पर अमितेश शुक्ला ने नव नियुक्त एल्डरमैन को संबोधित करते हुए कहा कि एल्डरमैन का काम मदमस्त हाथी पर कील के जरिए अंकुश लगाने वाले महावत की तरह है, अगर पालिका अपनी जिम्मेदारी ठीक नहीं निभाती है, तो एल्डरमैन उसपर निगरानी करे और पालिका को सही दिशा में ले जाने का काम करे.

नगर पालिका में नवनियुक्त पांच एल्डरमैन का शपथ ग्रहण समारोह

शुक्ला ने कहा कि, हर छोटे-बड़े काम पालिका में होने चाहिए, सरकार के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ाना भी एल्डरमैन की जिम्मेदारी है, कुल मिलाकर नगर को विकास की दिशा में ले जाना एल्डरमैन की जिम्मेदारी होती है.

अमितेश शुक्ला ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा, छत्तीसगढ़ में जल्द ही पालिका चुनाव होने हैं, और वे कहना चाहेंगे कि अगर कांग्रेस के ज्यादा पार्षद जीतते हैं और कांग्रेस का पालिका अध्यक्ष बनता है, तो गरियाबंद के विकास की जिम्मेदारी इनकी होगी. इस दौरान शुक्ला चुनावी विगुल फूंकते हुए कहा कि आप पार्षद नहीं आप उन्हें चुन रहे हैं, यह सोचकर चुनाव में वोट दीजिये, बाकी यहां के विकास की जिम्मेदारी उनकी होगी.

Last Updated : Nov 11, 2019, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details