छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: 17 पुलिस अफसरों का एसपी ने किया तबादला

गरियाबंद जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने 17 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है.

SP transferred 17 police officers in gariyaband
17 पुलिस अधिकारियों का एसपी ने किया तबादला

By

Published : Feb 22, 2020, 9:19 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 9:44 PM IST

गरियाबंद: जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के एसपी ने तबादले किए हैं. नए सिरे से जिले में कसावट लाने पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने 17 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है, पुलिस अधीक्षक ने 6 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक और 4 सहायक निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं.

17 पुलिस अधिकारियों का तबादला

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 'रामकुमार साहू को गरियाबंद के नए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है . इसी तरह कृष्ण कुमार वर्मा मैनपुर थाना प्रभारी बनाए गए हैं, वेदबति दरियाव अजाक थाना प्रभारी बनाई गई हैं, तो वहीं संतोष भूआर्य पांडुका, हर्षवर्धन सिंह छुरा, राजेश जगत जुगाड़ और नवीन कुमार राजपूत अमलीपदर थाना प्रभारी बनाए गए हैं.

रामेश्वरी बघेल को बनाया गया राजिम थाना प्रभारी

बाकी लिस्ट पर नजर डालें, तो बाबूलाल राय को रक्षित निरीक्षक केंद्र गरियाबंद, रामेश्वरी बघेल को राजिम थाना प्रभारी, ताराचंद को रक्षित निरीक्षक केंद्र में प्रभारी बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक बाबूलाल राय को रक्षित निरीक्षक केंद्र गरियाबंद, रामेश्वरी बघेल को राजिम थाना, ताराचंद रक्षित निरीक्षक केंद्र में प्रभारी ई-30 भूषण चंद्राकर थाना प्रभारी शोभा, संतोष जयसवाल थाना देवभोग चंदन सिंह मरकाम थाना छुरा पितांबर प्रधान थाना इंदागांव प्रहलाद ठाकुर रक्षित केंद्र गरियाबंद तथा संतराम साहू थाना अमलीपदर भेजे गए हैं.

अपराधियों पर कड़ाई से अकुंश लगाएंगे अधिकारी

पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने बताया कि 'स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्व में ही हो जानी थी, लेकिन चुनाव में आचार संहिता के कारण स्थानांतरण पर रोक लगी थी. इन अधिकारियों के स्थानांतरण के संबंध में 1 साल का कार्य को भी आकलन किया गया है. उसके हिसाब से स्थानांतरण किया गया है, निश्चित रूप से तबादले किए गए हैं, जिससे अफसर और अच्छे से अपना परफॉर्मेंस दिखाएंगे, जिससे अपराधियों पर कड़ाई से अकुंश लगेगा.

Last Updated : Feb 22, 2020, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details