गरियाबंद : दूसरे चरण के मतदान 18 अप्रैल को होने जा रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को अर्धसैनिक बल के जवानों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया. इनमें प्रमुख रूप से अमलीपदर, गोहरापदर, धूवँगुडी, जुगाड़, अमाड शोभा, गोना, मैनपुर, गोबरा, रुवाड, रसेला के साथ अन्य क्षेत्र शामिल हैं.
इस मौके पर गरियाबंद सार्वजनिक मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने जवानों को फूल देकर विदा किया. बता दें कि गरियाबंद जिले के अंतर्गत 89 संवेदनशील और 47 अतिसंवेदनशील मतदान क्षेत्र हैं. जिसमें 6 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं राजिम में 14 संवेदनशील और 3 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. बिंद्रानवागढ़ में 44 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.