छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: प्रशासन चुस्त, सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई गई निगरानी

प्रदेश में चुनावी माहौल तेज हो गया है, राजनीतिक पार्टियां ही नहीं जिला प्रशासन ने भी अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. प्रशासनिक तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने अचानक पुलिस ऑब्जर्वर और व्यय ऑब्जर्वर गरियाबंद पहुंचे

By

Published : Apr 8, 2019, 10:35 AM IST

निरिक्षण करते पुलिस और व्यय ऑब्जर्वर

वीडियो

गरियाबंद: चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने अचानक पुलिस ऑब्जर्वर और व्यय ऑब्जर्वर गरियाबंद पहुंचे. वहां उन्होंने सीमाओं पर चल रहे पुलिस चेकिंग और तैयारियों से संबंधित कार्यों का जायजा लिया.

लोकसभा चुनाव की तैयारी
प्रदेश में चुनावी माहौल तेज हो गया है, राजनीतिक पार्टियां ही नहीं जिला प्रशासन ने भी अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है, जिले में व्यवस्थित और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारियों का दावा किया है, चुनाव में धन-बल को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाये जा रहे हैं.

फ्लाईंग स्क्वॉयड वाहनों की कर रही तलाशी
इसी कड़ी में सीमावर्ती जिले से लगे मार्गों पर फ्लाईंग स्क्वॉयड द्वारा चेक पवांइट बनाकर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला निवार्चन अधिकारी, पुलिस और व्यय आब्जर्वर खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details