गरियाबंद: जिले के जतमई और घटारानी दोनों पर्यटन स्थल नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. दोनों ही पर्यटक स्थलों पर नए साल को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के खास इंतजाम कर लिए हैं.
पर्यटन स्थलों में सुरक्षा सख्त जतमई और घटारानी राजधानी से नजदीक होने की वजह से इन स्थलों पर हमेशा पर्यटकों की भीड़ बनी रहती है. यहां हर रविवार और नवरात्रों के अलावा स्पेशल वेकेशन पर यहां पहुंचने वालों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के वो मंदिर और TOURIST PLACES, जहां आप 2020 का स्वागत कर सकते हैं
पर्यटकों के लिए सुरक्षा के इंतजाम
यहां का प्राकृतिक वातावरण और भक्तिमय माहौल पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है. यहीं कारण है कि यहां पहुंचेवालों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है. नए साल पर पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर दोनों ही पर्यटक स्थलों की समितियों और जिला पुलिस बल ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं, इसके अलावा यहां के दुकानदारों ने भी इस बार पर्यटकों के लिए खास इंतजाम कर रखें हैं.