छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जतमई और घटारानी में नए साल का स्वागत करने पहुंचे सैलानी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - पर्यटन स्थल में सुरक्षा की व्यवस्था

नए साल पर जतमई और घटारानी में आने वाले पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां की समिति और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Security arrangements at the tourist spot in Gariaband
पर्यटन स्थलों में सुरक्षा सख्त

By

Published : Dec 31, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 7:31 PM IST

गरियाबंद: जिले के जतमई और घटारानी दोनों पर्यटन स्थल नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. दोनों ही पर्यटक स्थलों पर नए साल को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा के खास इंतजाम कर लिए हैं.

पर्यटन स्थलों में सुरक्षा सख्त

जतमई और घटारानी राजधानी से नजदीक होने की वजह से इन स्थलों पर हमेशा पर्यटकों की भीड़ बनी रहती है. यहां हर रविवार और नवरात्रों के अलावा स्पेशल वेकेशन पर यहां पहुंचने वालों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के वो मंदिर और TOURIST PLACES, जहां आप 2020 का स्वागत कर सकते हैं

पर्यटकों के लिए सुरक्षा के इंतजाम

यहां का प्राकृतिक वातावरण और भक्तिमय माहौल पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है. यहीं कारण है कि यहां पहुंचेवालों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है. नए साल पर पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर दोनों ही पर्यटक स्थलों की समितियों और जिला पुलिस बल ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं, इसके अलावा यहां के दुकानदारों ने भी इस बार पर्यटकों के लिए खास इंतजाम कर रखें हैं.

Last Updated : Dec 31, 2019, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details