छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, हादसे में कई घायल, कुछ की हालत नाजुक

कोसम पानी घाट चढ़ते वक्त श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलट गई है. एक्सीडेंट में 17 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

द्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, हादसे में कई घायल, कुछ की हालत नाजुक

By

Published : Apr 8, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 8:59 PM IST

गरियाबंद: देवी के दर्शन के लिए जतमई मंदिर गए श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. कोसम पानी घाट चढ़ते वक्त श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलट गई है. एक्सीडेंट में 17 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

द्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, हादसे में कई घायल, कुछ की हालत नाजुक

सभी बोरसी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. करीब 40 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे. लौटते वक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गया और कई लोग घायल हो गए. एक महिला 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. सभी श्रद्धालु फिंगेश्वर ग्राम बोरसी के बातए जा रहे हैं.

किस्मत से टला बड़ा हादसा
जिस जगह ट्रैक्टर पलटी है, वहां करीब 100 फिट अधिक गहरी खाई है. किस्मत अच्छी रही कि नहीं तो ट्रैक्टर सीधे खाई में गिरता और बड़ा हादसा हो सकता था. गाड़ी में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सवार थे.

5 लोगों की हालत नाजुक
मौके पर पाण्डुका पुलिस और एसडीओपी संजय ध्रुव पहुंचे और राहगीरों के मदद से अनफन में घायलों को छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है. इस सड़क हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 5 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Last Updated : Apr 8, 2019, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details