गरियाबंद : उदंती टाइगर रिजर्व में अवैध पेड़ कटाई मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेंजर, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड को निलंबित किया है. बता दें कि ओडिशा के लोगों पर छत्तीसगढ़ के जंगलों में अवैध कटाई कर जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी, जिस पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जांच के आदेश दिए थे.
उदंती सीतानादी टाइगर क्षेत्र में भारी पैमाने पर पेड़ों की अवैध कटाई हुई थी. खबर मिलते ही 1 सप्ताह पहले अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचा था और जांच की थी.
ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाए थे गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने वन अधिकारियों पर रुपए लेकर मामले को दबाने का आरोप लगाया था. ओडिशा के लोग प्रदेश के जंगलों में अंधाधुन कटाई कर जमीन पर कब्जा कर रहे थे, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को दी थी.