छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajim Punni fair ends: माघी पुन्नी मेले में पहुंचे सीएम बघेल, छत्तीसगढ़वासियों के लिए की प्रार्थना ! - राजिम विधायक अमितेश शुक्ल

माघी पुन्नी मेले के समापन अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर का दर्शन किया. उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की. दर्शन के बाद उन्होंने कुलेश्वर महादेव का भी दर्शन कर पूजन अर्चन किया. इस दौरान कई नेता और मंत्री मौजूद थे.

Rajim Punni fair
माघी पुन्नी मेला 2023

By

Published : Feb 18, 2023, 11:12 PM IST

माघी पुन्नी मेला 2023

राजिम/गरियाबंद: धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि "मुख्यमंत्री और अतिथियों का स्वागत करता हूं. राजिम धर्म आस्था और संस्कृति से परिपूर्ण स्थान है. यहां अलग अलग रंग और अलौकिक रूप देखने को मिलता है. यहां भारतीय संस्कृति का प्राचीन प्रमाण मिलता है. यहां के पंचकोशी धाम की महिमा भी विशेष है." संस्कृति मंत्री एवं गरियाबंद के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने महाशिवरात्रि की बधाई लोगों को दी. इसकी भव्यता को बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें:Rajyapal oath in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन 23 फरवरी को लेंगे शपथ

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा सच साबित हो रहा: इस अवसर पर अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा अब सही साबित हो रहा है. सभी क्षेत्रों में राज्य ने नई पहचान हासिल की है. विकास में एक नया इतिहास रचा गया. आम आदमी की हैसियत को बनाने का काम मुख्यमंत्री ने किया है. किसान और हर वर्ग को नया संबल मिला है. सांस्कृतिक विकास का भी काम किया गया है. राम वन गमन परिपथ से नई पहचान मिली है. रामायण प्रतियोगिता के माध्यम से राम को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है. आज मेले में अपार भीड़ पहुंची है."

अमितेश शुक्ल ने की सीएम की तारीफ: राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि यहां साक्षत भगवान का वास है. मुख्यमंत्री का यहां से खास लगाव है. विशेष समय निकालकर यहां आए हैं. यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री यहां शुभारंभ और समापन अवसर पर आए हैं. यहां के लोगों के प्रति लगाव को दिखाता है."

माघी पुन्नी मेला में दूर दूर से लोग आते हैं. यहां से आम लोगों की श्रद्धा टिकी हुई है. इसे त्रिवेणी संगम के तौर पर भी जाना जाता है. यहां पूजा अर्चना कर लोगों को काफी सुकून मिलता है. बघेल सरकार के सत्ता में आने के बाद आस्था की नगरी राजिम का लगातार विकास होता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details