छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: क्लास रूम में प्रधान पाठक ने लगाई फांसी, गांव में शोक की लहर

12 सालों से कोदोबतर के मिडिल स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक केआर साहू ने स्कूल के कक्षा 8वीं में पंखा लटकाने वाले रॉड पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल कारणों का पता नहीं चल सका है.

principal-commits-suicide-by-hanging
क्लास रूम में प्रधान पाठक ने लगाई फांसी

By

Published : Sep 1, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 10:49 PM IST

गरियाबंद: कोदोबतर मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. प्रधान पाठक 12 सालों से कोदोबतर के मिडिल स्कूल में पदस्थ थे. प्रधान पाठक केआर साहू ने स्कूल के कक्षा 8वीं में पंखा लटकाने वाले रॉड पर फंदा लगाकर आत्महत्या की है. फंदे के लिए उन्होंने लुंगी का उपयोग किया है. उनकी आत्महत्या की खबर से गांव में शोक की लहर है.

क्लास रूम में प्रधान पाठक ने लगाई फांसी

बता दें, प्रधान पाठक केआर साहू समाज में फैले अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता फैलाते थे. साहू अंधविश्वास, ढोंगी बाबाओं के खिलाफ अभियान चलाया करते थे. गांव-गांव में ग्रामीणों को करतब दिखाया करते थे और फिर समझाया करते थे कि सबके पीछे विज्ञान है.

पढ़ें:जशपुर: गर्भवती को खाट पर लिटाकर पहुंचाया अस्पताल, लाचार सिस्टम की लचर व्यवस्था उजागर!

क्लास रूम में लगाई फांसी

केआर साहू मंगलवार की सुबह 10 बजे अपने वाहन चालक के साथ स्कूल पहुंचे. वाहन चालक को वापस गरियाबंद भेज दिया. कुछ घंटों बाद जब ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो देखा कि प्रधान पाठक अपनी लुंगी से फंदा बनाकर फांसी पर लटके हुए हैं. उन्होंने कक्षा आठवीं के कमरे में फांसी लगाई थी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने गरियाबंद पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारी. फिलहाल मामले की जांच जारी है. आत्महत्या के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details