गरियाबंद: जिले के ग्राम बोइरगांव में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक की जहां ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. पुलिस ने नशामुक्ति के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया. साथ ही बुनियादी सुविधाओं को संबंधित विभागों के सहयोग से पूरा करने का आश्वासन दिया. पुलिस की इस नई पहल से ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए.
गरियाबंद में पुलिस ने शुरू की जनता से संबंध सुधारने की कवायद ग्राम बोइरगांव में बीते मंगलवार को हुई इस बैठक का मकसद जनता और पुलिस के बीच रिश्ते सुधारना था. इस दौरान बैठक में शामिल देवभोग एसडीओपी राहुल देव ने ग्रामीणों से खुलकर चर्चा की.
जनता और पुलिस के बीच हो मैत्री संबंध
पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदसिंह राठौर के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीओपी ने कहा, 'कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच मैत्री संबंध स्थापित करना है. पुलिस हर पल जनता की सेवा के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा पिछले 6 माह में सड़क दुर्घटनाएं क्षेत्र में बढ़ी हैं, जिसका मुख्य कारण शराब और नशे के हालत में वाहन चलाना सामने आया है.'
उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि नशे की हालत में वाहन ना चलाएं और दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें. थाना प्रभारी बसंत बघेल ने कोई भी अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की हिदायत दी, जिससे अपराध होने से पहले उस पर रोक लगाई जा सके. ग्रामीणों ने भी बैठक में एकमत होकर नशामुक्ति के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया.