गरियाबंद: शासन-प्रशासन की लाख चौकसी और सतर्कता के बावजूद, पड़ोसी राज्यों से धान खपत की जा रही है. ओडिशा से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में धान खपाने का दौर लगातार जारी है. बुधवार को अमलीपदर पुलिस ने 60 बोरा धान जब्त किया है.
नदी के रास्ते धान खपाने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक धुरवापथरा (ओडिशा) गांव के मालीपारा में रहने वाला लोबोराम नागेश बुधवार की रात करीब 2 बजे ओडिशा के अंकाबेड़ा से 60 बोरी धान साइकिल में रखकर तेल नदी को पार कर रहा था. जिसे अमलीपदर पुलिस ने पकड़ लिया.
पढ़ें:बलरामपुर: शुरू हुआ बिचौलियों का खेल, धनवार बॉर्डर से एक ट्रक अवैध धान जब्त
लगातार पकड़ा जा रहा धान
छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान की खरीदी हो रही है. जिसे देखते हुए ओडिशा से लोग भी अपने धान को यहां खपाने में लगे हुए हैं.पुलिस ने राज्य के सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट बनाए हैं. बावजूद इसके दूसरे राज्य के लोग छत्तीसगढ़ में धान खपाने में लगे हुए हैं. नदी और जंगल के रास्ते भी राज्य में धान खपाया जा रहा है. प्रशासन इन तक पहुंचने की कोशिश भी कर रहा है.प्रशासन की सक्रियता के चलते इन दिनों ओडिशा से आने वाला धान लगातार पकड़ा जा रहा है.