गरियाबंद: लोगों ने गरियाबंद नगर पालिका की उस वक्त जमकर मौज ली जब जेसीबी से काम के दौरान पाइपलाइन फूट गया. पाइपलाइन फूटने से गौरवपथ पर फव्वारे सा नजारा बन गया. इसमें बच्चे नहाकर मस्ती करने लगे. वहीं कई लोग इस दौरान फोटो सेशन कराते और सेल्फी लेते नजर आए. फव्वारे का नजारा बनने से यह शहर में सोशल मीडिया पर लोगों के बीच ट्रेंड दिनभर ट्रेंड करता रहा. लोगों ने सोशल मैसेजिंग एप (social messaging app) पर पानी के फव्वाेर को टैग कर कई तरह के कमेंट्स करते रहे. वहीं इस दौरान लोगों ने गरियाबंद नगर पालिका की खूब मौज ली.
लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष की भी ली मौज
सालों से गरियाबंद नगर में एक फव्वारा बनाने की मांग उठती रही है. वर्तमान गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन (Gariaband Municipality President Ghaffar Memon) ने अध्यक्ष बनते ही तिरंगा चौक में फव्वारा लगवाने की बात भी कही थी. मगर आज तक वह मांग पूरी नहीं हुई है. लोगों ने कहा कि कहीं इस फव्वारे का ऑनलाइन उद्घाटन तो नहीं किया गया. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि एक दिन में किनके सौजन्य से फव्वारे का उद्घाटन हो गया. सोशल मीडिया पर तो पालिका की ओर से किसी ने कोई कमेंट नहीं किया. नपा ने फौरन कर्मचारी भेजकर गलती सुधरवाई. हालांकि करीब आधे घंटे तक पानी बहता रहा.