छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद गौरवपथ पर पाइपलाइन फूटने से बना फव्वारा, लोगों ने नगरपालिका पर कसा तंज - Pipeline rupture at Gariaband Gauravpath

गरियाबंद गौरवपथ पर पाइपलाइन फूटने से फव्वारा सा नजारा बनने का दृश्य सोशल मीडिया पर लोगों के बीच ट्रेंड में रहा. लोग पाइपलाइन फूटने के कारण बने फव्वारे को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स करते रहे. वहीं इस दौरान लोगों ने गरियाबंद नगर पालिका (Gariaband Municipality) की मजकर मौज ली.

Pipeline rupture at Gariaband Gauravpath
गरियाबंद गौरवपथ पर पाइपलाइन फूटने से बना फव्वारा

By

Published : Jun 11, 2021, 5:19 PM IST

गरियाबंद: लोगों ने गरियाबंद नगर पालिका की उस वक्त जमकर मौज ली जब जेसीबी से काम के दौरान पाइपलाइन फूट गया. पाइपलाइन फूटने से गौरवपथ पर फव्वारे सा नजारा बन गया. इसमें बच्चे नहाकर मस्ती करने लगे. वहीं कई लोग इस दौरान फोटो सेशन कराते और सेल्फी लेते नजर आए. फव्वारे का नजारा बनने से यह शहर में सोशल मीडिया पर लोगों के बीच ट्रेंड दिनभर ट्रेंड करता रहा. लोगों ने सोशल मैसेजिंग एप (social messaging app) पर पानी के फव्वाेर को टैग कर कई तरह के कमेंट्स करते रहे. वहीं इस दौरान लोगों ने गरियाबंद नगर पालिका की खूब मौज ली.

गरियाबंद गौरवपथ पर पाइपलाइन फूटने से बना फव्वारा

लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष की भी ली मौज

सालों से गरियाबंद नगर में एक फव्वारा बनाने की मांग उठती रही है. वर्तमान गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन (Gariaband Municipality President Ghaffar Memon) ने अध्यक्ष बनते ही तिरंगा चौक में फव्वारा लगवाने की बात भी कही थी. मगर आज तक वह मांग पूरी नहीं हुई है. लोगों ने कहा कि कहीं इस फव्वारे का ऑनलाइन उद्घाटन तो नहीं किया गया. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि एक दिन में किनके सौजन्य से फव्वारे का उद्घाटन हो गया. सोशल मीडिया पर तो पालिका की ओर से किसी ने कोई कमेंट नहीं किया. नपा ने फौरन कर्मचारी भेजकर गलती सुधरवाई. हालांकि करीब आधे घंटे तक पानी बहता रहा.

बस्तर में बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सिलेंडर हाथ में उठाकर खड़ी हो गईं मेयर

20 फीट का बना फव्वारा
बता दें कि गरियाबंद जिले में जल आवर्धन योजना के तहत पैरी नदी का पानी फिल्टर प्लांट लाया जाता है. लगभग 500 से अधिक घरों में इसका कनेक्शन है.जो पाइपलाइन फूटा था उसमें प्रेशर इतना अधिक था कि लगभग 20 फीट ऊपर तक पानी जा रहा था. जिससे बनने वाला नजारा काफी रोचक था. यह किसी फव्वारे की तरह ही लग रहा था.

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता-निर्देशकों के साथ की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details