छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिम्मेदार कौन?: गरियाबंद में दशहरा उत्सव की भीड़ में जा घुसी कार, 1 बच्चे की मौत, 5 घायल - Dussehra festival site in Gariaband

मालगांव में सड़क किनारे हादसा हो गया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है. हादसा मालगांव नेशनल हाईवे 130 के पास हुआ है.

one-child-death-and-5-injured-in-car-accident-at-dussehra-festival-site-in-gariaband
कार हादसे में 5 लोग घायल

By

Published : Oct 27, 2020, 2:39 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 1:17 PM IST

गरियाबंद: मालगांव नेशनल हाईवे 130 के पास सड़क किनारे दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी बीच एक बेकाबू कार लोगों की भीड़ में जा घुसी, जिससे 6 लोग कार की चपेट में आ गए. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि दशहरा कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे थे. दशहरा उत्सव कार्यक्रम में लोग लीन थे. इसी बीच एक बेकाबू कार ने 6 लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबिक बांकी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गरियाबंद: वन विभाग के कर्मचारियों को हाथी ने दौड़ाया, बाल-बाल बची जान

गरियाबंद जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी

मिली जानकारी के मुताबिक अचानक कार के आ जाने से बच्चा गाड़ी के नीचे दब गया था. वहीं पास में मौजूद लोगों को भी कार ने टक्कर मार दी, जिससे पांच लोग दूर जाकर गिरे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में घायलों को गरियाबंद जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों का इलाज जारी है.

हादसे में घायल मरीज

गरियाबंद : लिपिकों ने शुरू किया जस्टिस फॉर शुभम मुहिम, हड़ताल पर 200 लिपिक

घायलों को किया गया रायपुर रेफर

बता दें कि गरियाबंद जिला अस्पताल से कुछ घायलों को रायपुर रेफर किया गया है. वहीं इस घटना के बाद मालगांव में दुख का माहौल है. पुलिस घटना की विवेचना कर रही है. साथ ही कार का पता लगाने में जुट गई है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details