गरियाबंद: मालगांव नेशनल हाईवे 130 के पास सड़क किनारे दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी बीच एक बेकाबू कार लोगों की भीड़ में जा घुसी, जिससे 6 लोग कार की चपेट में आ गए. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि दशहरा कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे थे. दशहरा उत्सव कार्यक्रम में लोग लीन थे. इसी बीच एक बेकाबू कार ने 6 लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबिक बांकी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गरियाबंद: वन विभाग के कर्मचारियों को हाथी ने दौड़ाया, बाल-बाल बची जान
गरियाबंद जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी