गरियाबंद : जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पण्डरीपानी सिकासेर गांव में हाथियों के दल ने एक बुजुर्ग को कुचला कर मार दिया. बीते 28 नवंबर को हाथियों के दल ने इसी बुजुर्ग के घर, खेत और साइकिल को तोड़ दिया था.
गरियाबंद: हाथियों के दल ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत - हाथियों का आतंक
गरियाबंद जिले में हाथियों के दल ने एक बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला है.
कांसेप्ट इमेज
दरअसल, पण्डरीपानी सिकासेर गांव में एक बुजुर्ग गाय चराने के लिए जंगल की ओर गया था, इस दौरान हाथियों के दल ने बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
फिलहाल घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई है. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है.