गरियाबंद: ओडिसा के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. बता दें कि देर रात धोबनमाल पुलिया के पास तेज रफ्तार आ रही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे युवक बाइक से नीचे गिरा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही बाइक के पीछे बैठे युवक को गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया है.
गरियाबंद: पेड़ से टकराई बाइक, हादसे में ओडिशा के एक युवक की मौत - दुर्घटना
ओडिसा के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.
घटना देवभोग थाना के धोबनमाल पुलिया के पास की है, जहां ओडिसा से अपने रिश्तेदार के घर आए युवक की वापस लौटते समय मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है.
मामले में थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि युवक अपने किसी रिश्तेदार के यहां छत्तीसगढ़ आया हुआ था, यहां से वापस लौटते समय उसकी बाइक दुर्घटना की शिकार हुई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.
फिलहाल मृतक के घर सूचना भेज दी गई है और मृतक के परिजनों को बुला लिया गया है.