छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: कोरोना की मॉकड्रिल ने छुड़ाए स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों के पसीने

गरियाबंद में कोरोना को लेकर मॉकड्रिल की गई, जिसमें स्वास्थ्य, प्रशासन, पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

mockdrill-regarding-corona-in-hardi-village-of-gariaband
कोरोना का मॉकड्रिल

By

Published : May 5, 2020, 9:26 PM IST

गरियाबंद: गरियाबंद के हरदी गांव में कोरोना की मॉकड्रिल ने कर्मचारियों-अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिया. सुबह साढ़े 10 बजे अचानक जानबूझकर झूठी सूचना भेजी गई की गरियाबंद के एक गांव में उड़ीसा से पहुंचा मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकल गया है. जिसके बाद तत्काल सभी कर्मचारी पुलिस, एंबुलेंस, सैनिटाइजिंग अमला मौके पर पहुंचा और पूरी कार्रवाई शुरू की.

कोरोना का मॉकड्रिल

दरअसल जिला प्रशासन यह देखना चाहता था कि अगर कोई कोरोना पॉजिटिव पेशेंट के बारे में पता चलता है तो कितनी देर में सभी विभाग रिस्पॉन्स करेंगे और कितनी देर में घटनास्थल तक पूरी टीम पहुंचेगी, इसके अलावा पूरे एरिया को सील करने से लेकर इलाके को सैनिटाइज करने वा अन्य सावधानी निर्धारित समय में पूरी हो सकेंगी या नहीं.

24 घंटे में रिकॉर्ड 195 मौतें व 3900 कोरोना संक्रमित : स्वास्थ्य मंत्रालय

गरियाबंद के एसडीएम निर्भय साहू ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं है लेकिन यदि भविष्य में कोई पॉजिटिव पेशेंट मिलता है तो पूरा अमला कितनी मुस्तैद से काम करेगा ये चैक करने के लिए मॉकड्रिल की गई. अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कानून एवं व्यवस्था, चिकित्सा से जुड़ी टीम के सभी अधिकारी और कर्मचारी काफी मुस्तैद दिखे, चिन्हित पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास लगभग 1 किलोमीटर में डेमो किया गया, इस दौरान पुलिस ने किसी को इस दायरे के अंदर जाने नहीं दिया.वहीं सूचना के 30 मिनट के अंदर सभी सुरक्षात्मक उपाय के साथ मेडिकल टीम सहित एम्बुलेंस भी पहुंच गई.

खुशखबरी: अगर करना चाहते हैं LOCK DOWN में शादी, तो जान लिजिए नियम और शर्तें

डेमो कोरोना वायरस पॉजीटिव मरीज के घर के आस-पास सैनिटाइज किया गया. मेडिकल टीम के साथ सम्पर्क ट्रेसिंग टीम भी पहुंच गई, इस दौरान डेमो कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज और उसके परिजनों के सम्पर्क लोगों से ट्रेसिंग फॉर्म भरा गया और समस्त सम्पर्कों की जानकारी भी ली गई. निर्धारित कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन को गूगल मैप से चिन्हांकित भी किया गया.

कोरिया: मनरेगा ने मजदूरों को दिया रोजगार, श्रमिक बोले- 'शुक्रिया सरकार'

मॉकड्रिल के दौरान अनुविभागीय अधिकारी निर्भय साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधीक्षक जिला चिकित्सालय,
गरियाबंद तहसीलदार राकेश साहू, नायब तहसीलदार समीर शर्मा और कुसुम प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद एच आर सिदार, थाना प्रभारी आर के साहू, डीपीएम रीना लक्ष्मी और कई अधिकारी अपनी टीम के साथ मॉकड्रिल में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details