गरियाबंद: बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके लिए सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया. सोमवार को बाढ़ के दौरान लोगों को बचाने और उन्हें सुरक्षित सही स्थान पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल की गई.
शहर के तौंरेंगा जलाशय में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. जिसमें नगर सेना के तैराक, राजस्व विभाग के मैदानी अमले और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर संयुक्त अभ्यास किया. इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को भी आमंत्रित किया गया था.