छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाढ़ से निपटने के लिए तैयार है गरियाबंद प्रशासन: अपर कलेक्टर - FLOOD

गरियाबंद शहर के तौंरेंगा जलाशय में बाढ़ से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. जिसमें नगर सेना के तैराक, राजस्व विभाग के मैदानी अमले और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर संयुक्त अभ्यास किया.

मॉक ड्रील

By

Published : Jul 9, 2019, 10:13 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 10:39 PM IST

गरियाबंद: बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके लिए सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों का जायजा लिया गया. सोमवार को बाढ़ के दौरान लोगों को बचाने और उन्हें सुरक्षित सही स्थान पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल की गई.

बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

शहर के तौंरेंगा जलाशय में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. जिसमें नगर सेना के तैराक, राजस्व विभाग के मैदानी अमले और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर संयुक्त अभ्यास किया. इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को भी आमंत्रित किया गया था.

इसे भी पढ़ें: SPECIAL: जवानों ने जान पर खेलकर बनाई थी ये सड़क, प्रशासन ने गांववालों से 'छीन' ली

मॉक ड्रिल के दौरान बाढ़ में डूब रहे व्यक्ति को किस तरह बचाया जाए, बाढ़ में घरेलू चीजों का उपयोग और राफ्ट तैयार करने के बारे में लोगों को बताया गया. संयुक्त कलेक्टर केके बेहार ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन बाढ़ आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस मॉक ड्रिल के माध्यम से अपनी क्षमता और तैयारियों का जायजा भी लिया गया.

Last Updated : Jul 9, 2019, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details