छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक अमितेश शुक्ला ने केंद्र सरकार पर साधा जमकर निशाना

राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने प्रदेश में वैक्सीन की कमी के लेकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का विदेशों में वैक्सीन पहले देना गलत फैसला था. अमितेश शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद करने की बात कही.

mla amitesh shukla targeted central government
विधायक अमितेश शुक्ला ने केंद्र सरकार पर साधा जमकर निशाना

By

Published : May 26, 2021, 3:24 PM IST

गरियाबंद:राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की कमी के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का अपने देशवासियों की चिंता छोड़ कर विदेशों को वैक्सीन पहले देना गलत फैसला था. अब वैक्सीन की कमी होने से इसका खामियाजा देश की जनता भुगत रही है.

विधायक अमितेश शुक्ला ने केंद्र सरकार पर साधा जमकर निशाना

एक ओर जहां प्रदेश की राजनीतिक सियासत टूलकिट मामले में गरमाई हुई है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने वैक्सीन के मामले में केंद्र सरकार को घेर लिया है. अमितेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में बने वैक्सीन को पहले विदेश भेज दिया, जिससे देश में वैक्सीन की कमी आ गई. जिसकी वजह से प्रदेश सरकार को वैक्सीन की उपलब्धता के लिए जूझना पड़ रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री लगातार कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द वैक्सीन लगे.

धरमपुरा कोविड केयर सेंटर पहुंचे विधायक रेखचंद जैन, खाना खाकर जांची गुणवत्ता, पतली दाल पर जताई नाराजगी

कोरोना संक्रमितों के परिजनों की मदद करने कार्यकर्ताओं से अपील

अमितेश शुक्ला ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस संक्रमित और उनके परिवार वालों की हर संभव मदद उपलब्ध कराने की कोशिश करने कहा. उन्होंने कहा कि मुझसे जितना हो पा रहा है मैं कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग दे रहा हूं. हम सभी प्रदेश को इस महामारी की दूसरी लहर से बचाने में जुटे हुए हैं. कोरोना के संकट काल में सभी के योगदान की जरूरत है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए क्षेत्र की जनता तक मदद पहुंचाएं. अमितेश शुक्ला ने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने के लिए भी कहा. उनका कहना है कि वैक्सीन से कोई नुकसान नहीं है. हल्के बुखार के अलावा और कुछ नहीं होता. वहीं वैक्सीन लगाने से लोग सुरक्षित हो जाते हैं. वैक्सीन के बाद कोरोना से लड़ने की ताकत मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details