गरियाबंद:गरियाबंद में अज्ञात शरारती तत्वों ने 4 वाहनों को आग लगाने की कोशिश की है, जिसमें से एक ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. वहीं बाकी तीन वाहनों को आग से थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि पुलिस की PCR वाहन ने जलते ट्रक को देख लिया और पहुंचकर आग बुझा दी. वहीं मामले में पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है.
शरारती तत्वों ने चार वाहनों में लगाई आग CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
गरियाबंद के शिक्षक नगर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने तांडव मचाया है. एक-एक करके उन्होंने चार वाहनों को जलाने की कोशिश की है. गनीमत रही कि वे अपने कार्यों में सफल नहीं हो पाए. पहला ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गया है. लेकिन दूसरे ऑटो को जब उन्होंने जलाने का प्रयास किया तो ऑटो चालक घर से बाहर निकल आया और ऑटो की आग बुझा दी. वहीं ऑटो चालक ने बताया कि उसके घर के सामने रखे ट्रक में भी आग लगा दी गई थी, जिसे मोहल्ले वालों की मदद से बुझाया गया.
शरारती तत्वों ने चार वाहनों में लगाई आग जांच में जुटी पुलिस
वहीं एक अन्य स्थान पर खड़े ट्रक को जलाने का प्रयास किया गया है, जिसमें ट्रक के पीछे की पालिथीन पूरी तरह जल गई है और ऐसा करते वक्त बदमाशों ने वहां के कई घरों को बाहर से लॉक कर दिया था. आग लगाने की घटना के समय PCR वाहन घटना स्थल पर पहुंच गई और आग बुझाते हुए ट्रक को सुरक्षित स्थान पर खड़े करवाया. साथ ही बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी.