गरियाबंद :जिले में दिवाली की रात एक शर्मसार कर देने वाली घटना हुई. 45 साल के अधेड़ ने 12 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना (minor raped in gariaband ) डाला. इस घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने बच्ची के रोने और चीखने की आवाज सुनी. जैसे ही पड़ोसी घर में घुसे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. आरोपी बच्ची के साथ जबरदस्ती कर रहा था. इस दौरान जब दोनों पड़ोसियों ने उसे रोका तो भी वो नहीं माना और बाद में मौका पाकर फरार हो गया.इस बात की शिकायत पड़ोसियों ने पुलिस से की.
Gariaband crime news : दिवाली में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Kotwali Police Station Gariaband
gariaband crime news गरियाबंद से 2 किलोमीटर दूर एक गांव में दीपावली के दिन 12 साल की मासूम से बलात्कार का मामला सामने आया है. जब एक घर से बच्ची के रोने और चीखने की आवाजें आई तो पड़ोसी और बच्ची की बहन वहां पहुंची. तब भी बलात्कारी बच्ची को छोड़ नहीं रहा था. दोनों को देखने के बाद बलात्कारी मौके से फरार हो गया.
दिवाली में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
कौन है आरोपी : जिस आरोपी ने इस घिनौने काम को अंजाम दिया है. वो 45 साल का भेल बेचने वाला शख्स है.जिस वक्त आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया वो अपने पुराने घर में नहाने के लिए गई थी. मौका पाकर आरोपी ने बच्ची को हवस का शिकार बना डाला.Gariaband crime news
आरोपी की शिकायत के बाद गिरफ्तारी :मामले की शिकायत पीड़िता के घरवालों ने कोतवाली थाने ( Kotwali Police Station Gariaband) में की.जिसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.