इस घटना के बाद मेले में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि बच्ची के माता पिता दोनों ही दिव्यांग है इसलिए वो अपनी बुआ के साथ नेहरू घाट पर नहाने गई थी. घटना में कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही नजर आ रही है.
राजिम : संगम स्थल पर नहाने गई 3 साल की बच्ची की डूबने से मौत
गरियाबंद: राजिम के पुन्नी मेले के त्रिवेणी संगम में अपनी बुआ के साथ नहाने गई एक 3 साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई है. बच्ची का नाम नीलम नवरंग है जो नयापारा की रहने वाली है.
घटनास्थल
राजिम में हर साल पुन्नी मेले का आयोजन किया जाता है. इसके बावजूद प्रशासन के सुरक्षा में कमी के कारण एक दिव्यांग माता पिता को अपनी बच्ची खोनी पड़ी. यहां प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.