गरियाबंद: मोदी के आह्वान पर रविवार 5 अप्रैल को गरियाबंद जिले में दीप प्रज्जवलित किया गया. यहां दीपक से देश का नक्शा बनाकर कई लोगों ने जवानों को सैल्यूट किया.
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण लोगों में उपजी निराशा को दूर भगाने के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों को सहयोग करने की अपील की थी, उन्होंने 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट तक टॉर्च, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैशलाइट या दीप प्रज्जवलित करने को कहा था. इस दौरान घर की बत्तियां बुझाकर रखने को कहा गया था.
मोदी के आव्हान पर दीप जलाते लोग रोशनी से जगमगाया गरियाबंद
इस मुहिम का असर समूचे अंचल समेत गरियाबंद में भी दिखा. शहर तो शहर गांव में भी इसका असर दिखा. पूरा क्षेत्र इस तरह से जगमगा उठा मानों दीवाली हो. वहीं कई जगह लोग दीपक जलाने के साथ-साथ मोबाइल के फ्लैश लाइट भी जलाते दिखे. कुछ लोग शंख बजा रहे थे तो कुछ ने पटाखे भी फोड़े.
छत पर दीपक से बनाया भारत का नक्शा मंगल बाजार निवासी दीप सिन्हा के घरवालों ने डॉक्टर, प्रशासनिक और पुलिसकर्मी, सेना के जवानों, सफाईकर्मियों और हर कोरोना फाइटर्स का आभार जताते हुए एक रंगोली बनाकर उसे दीप से रोशन किया, जिसमें आई सैल्यूट स्टे एट होम लिखा था. इसके अलावा वार्ड नंबर 13 के जीवेश सिन्हा ने अपने घर की छत पर दीप श्रृंखला से पूरे भारत का नक्शा बनाया था.
सोशल मीडिया पर दीप जलाते हुए शेयर की तस्वीर
बता दें कि सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया पर दीप जलाते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं. वहीं कई लोगों ने ज्यादा उत्साहित होकर 9 से 9:15 तक खूब आतिशबाजी भी कर डाली.