गरियाबंद:क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक के फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक हैदराबाद से गरियाबंद पहुंचा था, जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था. युवक की खुदकुशी की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने की आत्महत्या COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 950 के पार
मामला देवभोग क्षेत्र के गोहरापदर गांव का है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि युवक लोबोराम सोरी कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से लौटा था.उसे गौहरापदर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. फिलहाल क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 22 लोग हैं. रात तकरीबन 2 बजे युवक ने फांसी लगा ली थी. रात होने की वजह से सेंटर में रहने वाले अन्य लोगों को इसकी जानकारी नहीं हुई. सुबह जब लोगों युवक को फांसी में लटका देखा. जिसके बाद उन्होंने, इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिले पर देवभोग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जिले में कुल 6 कोरोना एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में कोरोना के 950 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अब तक 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. गरियाबंद जिले की बात करें, तो यहां अब तक 10 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में 100 से ज्यादा लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन और प्रशासन लगातार लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. अनलॉक-1 के बाद जिले में भी कई तरह की छुट दी गई है.