गरियाबंद: देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. शुक्रवार तड़के से ही मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दूर-दूर से श्रद्धालु भूतेश्वर नाथ पहुंच रहे हैं.
जिला मुख्यालय से केवल 4 किमी दूर भूतेश्वर महादेव का विशाल शिवलिंग स्थित है. यहां स्थित शिवलिंग को विश्व का प्राकृतिक और विशालतम शिवलिंग माना जाता है. कहते हैं इस शिवलिंग का आकार हर साल बढ़ रहा है. महाशिवरात्रि के मौके पर यहां तीन दिन के मेले का आयोजन किया गया है.