छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हर साल बढ़ रहा है इस शिवलिंग का आकार, दूर-दूर से पहुंचते हैं भक्त

जिला मुख्यालय से केवल 4 किमी दूर भूतेश्वर महादेव का विशाल शिवलिंग स्थित है. ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग हर तीन चार साल में 2 इंच बढ़ जाता है. आज महाशिवरात्रि के दिन यहां का भक्तिमय माहौल देखते ही बनता है. मंदिर प्रागण में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है.

bhuteshwar temple gariyaband
भूतेश्वर महादेव

By

Published : Feb 21, 2020, 2:47 PM IST

गरियाबंद: देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. शुक्रवार तड़के से ही मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दूर-दूर से श्रद्धालु भूतेश्वर नाथ पहुंच रहे हैं.

भूतेश्वर महादेव

जिला मुख्यालय से केवल 4 किमी दूर भूतेश्वर महादेव का विशाल शिवलिंग स्थित है. यहां स्थित शिवलिंग को विश्व का प्राकृतिक और विशालतम शिवलिंग माना जाता है. कहते हैं इस शिवलिंग का आकार हर साल बढ़ रहा है. महाशिवरात्रि के मौके पर यहां तीन दिन के मेले का आयोजन किया गया है.

भूतेश्वर महादेव का प्रवेश द्वार

भव्य मेले का होता है आयोजन

महाशिवरात्रि पर यहां 3 दिन का मेला लगता है. तीनों दिन यहां का माहौल भक्तिमय बना रहता है. आज महाशिवरात्रि के दिन यहां का माहौल देखते ही बनता है. मंदिर प्रागण में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details