छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन रिपोर्ट: गरियाबंद में सख्ती से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन

गरियाबंद में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. शहर में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. ETV भारत की टीम लॉकडाउन की पड़ताल करने के लिए शहर के मुख्य इलाकों में पहुंची. यहां लगभग सभी जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. शहर में नगर पालिका की टीम लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव भी करती नजर आई.

lockdown-report-during-current-situation-of-corona-pandemic-in-gariyaband
गरियाबंद लॉकडाउन रिपोर्ट

By

Published : May 19, 2021, 11:31 AM IST

गरियाबंद :जिले में लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का असर भी जिले में देखने को मिल रहा है. जहां एक दिन में 800 केस सामने आ रहे थे, वहीं अब केस घटकर 100 पर पहुंच गए हैं. जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ ही सुबह 8 से 12 बजे तक आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. ETV भारत ने शहर के मुख्य जगहों पर लॉकडाउन की पड़ताल की. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी और लोगों से बातचीत भी की.

गरियाबंद लॉकडाउन रिपोर्ट

तिरंगा चौक और सदर बाजार के हालात

ETV भारत की टीम तिरंगा चौक पहुंची. ये चौराहा अलग-अलग शहरों को गरियाबंद से जोड़ता है. आम दिनों में इस जगह पर भारी भीड़ दिखती थी. लॉकडाउन के दौरान सड़कें सूनी नजर आईं. प्रमुख व्यावसायिक मार्ग पूरी तरह से खाली नजर आया. इस रास्ते की सभी दुकानें बंद थीं. इसके आगे नेशनल हाईवे -130 पर पुलिस की चेकिंग जारी थी. सब इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा लोगों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवा रहे थे. आने- जाने वालों को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा था. अगर कोई गैरजरूरी कारण से बाहर निकलता नजर आता है, तो उसे वापस घर लौटाया जा रहा है. बगैर मास्क के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस रास्ते पर कुछ लोग भी नजर आए, जिनमें से कुछ मेडिकल शॉप तो कुछ वैक्सीनेशन के लिए जा रहे थे. कुछ सरकारी कर्मचारी भी ड्यूटी पर जाते नजर आए.

सैनिटाइजर का छिड़काव

गरियाबंद के तेतुलखूंटी में देवी की पूजा कर ग्रामीणों ने लगवाई वैक्सीन, टीकाकरण में अब हैं नंबर वन

बाजार में पसरा था सन्नाटा

तिरंगा चौक के बाद टीम गरियाबंद के मुख्य बाजार में पहुंची. बाजार में सभी दुकानें खाली थीं. कोई भी वहां नजर नहीं आया. बाजार के आसपास के दुकानों में नगर पालिका के कर्मचारी सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे थे. नगर पालिका के कर्मचारी ने बताया कि सुबह-शाम दो बार मेडिकल दुकानों के बाहर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. ज्यादातर इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन दवाई लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस वजह से इन जगहों पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

गौरव पथ का हाल
सूना था गौरव पथ

बाजार के बाद टीम गौरव पथ का जायजा लेने पहुंची. आम दिनों में गौरव पथ पर काफी भीड़ होती है. आसपास रहवासी इलाका होने की वजह से लोगों का आना-जाना लगा रहता है. गौरव पथ में शिक्षक नगर, शारदा चौक के अलावा कई सारे इलाके आते हैं. हमेशा व्यस्त रहने वाली सड़क पूरी तरह से खाली थी.

तिरंगा चौक का हाल

कोरोना वैक्सीन पर गरियाबंद पुलिस ने बनाया जागरूकता वीडियो

गरियाबंद में कब-कब लगा लॉकडाउन

  • 13 अप्रैल को पहली बार लॉकडाउन लगाया गया.
  • 5 बार लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है.
  • 31 मई की सुबह तक लॉकडाउन.
    बाजार में सन्नाटा

गरियाबंद जिले में पिछले 5 दिनों का आंकड़ा

दिनांक नए पॉजिटिव केस मौत
18 मई 127 02
17 मई 137 02
16 मई 90 01
15 मई 158 01
14 मई 174 03

ABOUT THE AUTHOR

...view details