गरियाबंद :जिले में लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का असर भी जिले में देखने को मिल रहा है. जहां एक दिन में 800 केस सामने आ रहे थे, वहीं अब केस घटकर 100 पर पहुंच गए हैं. जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ ही सुबह 8 से 12 बजे तक आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. ETV भारत ने शहर के मुख्य जगहों पर लॉकडाउन की पड़ताल की. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी और लोगों से बातचीत भी की.
तिरंगा चौक और सदर बाजार के हालात
ETV भारत की टीम तिरंगा चौक पहुंची. ये चौराहा अलग-अलग शहरों को गरियाबंद से जोड़ता है. आम दिनों में इस जगह पर भारी भीड़ दिखती थी. लॉकडाउन के दौरान सड़कें सूनी नजर आईं. प्रमुख व्यावसायिक मार्ग पूरी तरह से खाली नजर आया. इस रास्ते की सभी दुकानें बंद थीं. इसके आगे नेशनल हाईवे -130 पर पुलिस की चेकिंग जारी थी. सब इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा लोगों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवा रहे थे. आने- जाने वालों को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा था. अगर कोई गैरजरूरी कारण से बाहर निकलता नजर आता है, तो उसे वापस घर लौटाया जा रहा है. बगैर मास्क के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस रास्ते पर कुछ लोग भी नजर आए, जिनमें से कुछ मेडिकल शॉप तो कुछ वैक्सीनेशन के लिए जा रहे थे. कुछ सरकारी कर्मचारी भी ड्यूटी पर जाते नजर आए.
गरियाबंद के तेतुलखूंटी में देवी की पूजा कर ग्रामीणों ने लगवाई वैक्सीन, टीकाकरण में अब हैं नंबर वन
बाजार में पसरा था सन्नाटा