गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम में किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat in Rajim) का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में सैकड़ों की तादाद में किसानों ने भाग लिया. महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait), योगेंद्र यादव, मेघा पाटकर सहित तमाम किसान नेता और स्थानीय किसान शामिल हुए. इस दौरान योगेंद्र यादव ने कहा कि इस आंदोलन ने किसानों को अपनी ताकत का एहसास करा दिया है.
किसान महापंचायत ने किसानों को अपनी ताकत का एहसास करा दिया- योगेंद्र यादव - राजिम में किसान महापंचायत
राजिम में किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat in Rajim) का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में सैकड़ों की तादाद में किसानों ने भाग लिया.
किसानों को बांटना पड़ेगा महंगा-योगेंद्र यादव
किसानों को बांटकर और कोई राजनीति नहीं कर सकेगा. किसानों को अब इस आंदोलन ने एक कर दिया है. यह केवल 3 कानूनों का आंदोलन नहीं है बल्कि अब यह किसानों की इज्जत का आंदोलन (Farmers Respect Movement) बन चुका है. हमारी आने वाली पीढ़ी को बचाने किसानों का बच्चा सर उठाकर जी सकेगा या नहीं इसका फैसला इस आंदोलन से हुआ था. किसान किसान रह पाएगा या मजदूर बनेगा इसका फैसला इस आंदोलन के बाद होगा. किसान को इज्जत मिलेगी या नहीं इसका फैसला इस आंदोलन से होगा.