गरियाबंद:देवभोग ITI कॉलेज के प्रिसिंपल की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है. प्रिसिंपल ने पहले तो एडमिशन के नाम पर 8 छात्रों से रिश्वत ली. अब उन छात्रों पर एसडीएम से की गयी शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है. यही नहीं खुद को कानूनी शिकंजे में फंसता देख प्रिंसिपल ने छात्रों को रिश्वत की आधी रकम ये कहकर वापस कर दी कि यदि वे शिकायत वापस लेंगे तो बाकि बची रकम भी वापस कर दी जाएगी.
ITI कॉलेज के प्रिंसिपल ने एडमिशन के नाम पर ली रिश्वत! शिकायत के बाद वापस लौटाया
गरियाबंद में ITI के छात्रों ने प्रिंसिपल पर एडमिशन के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत एसडीएम से की गई है.
प्रिंसिपल खुद को निर्दोष बता रहे
प्रिंसिपल पर कुछ दिन पहले एडमिशन के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत एसडीएम से की गई थी. एसडीएम निर्भय साहू ने जैसे ही जांच के आदेश जारी किए तो प्रिंसिपल ने नया ड्रामा शुरू कर दिया. हालांकि प्रिंसिपल इस मामले में शुरू से ही खुद को निर्दोष बताते आ रहे हैं.
छात्रों ने की एसडीएम से शिकायत
पीड़ित छात्रों ने एक बार फिर एसडीएम को मामले से अवगत कराया है. एसडीएम ने छात्रों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया और प्रिंसिपल की कार्यशैली को संदेहास्पद करार दिया है.