गरियाबंद: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हाइड्रोसिफेलस बीमारी से जूझ रही गरियाबंद की रवीना को इलाज की सुविधा मिल गई है. 28 मई को ईटीवी भारत ने रवीना की खबर लोगों तक पहुंचाई थी. जिसके महज चार दिनों बाद रवीना को सरकार और शासन की तरफ से मदद मिली है. गरियाबंद के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने बच्ची के इलाज में रूचि दिखाई उसके बाद रवीना के इलाज की व्यवस्था शुरू हुई. रवीना को इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज आयुष्मान कार्ड के अलावा चिरायु योजना के तहत कराने के निर्देश दिए गए हैं. बच्ची के इलाज की सारी जिम्मेदारी शासन उठा रहा है.
रवीना हाइड्रोसिफेलस और जन्मजात रोग बीमारी से जूझ रही है