छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कमरे में बंद कर प्रधान पाठक ने की छात्राओं के अश्लील बातें, बच्चियों ने की शिकायत - गुरु

शिक्षा के मंदिर में गुरु कहे जाने वाले कलयुगी शिक्षक ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक ने बंद कमरे में ले जाकर अश्लील बातें की.

मामले की जांच में पहुंचे एडिशनल बीईओ

By

Published : Jul 28, 2019, 8:26 AM IST

गरियाबंद: शिक्षा के मंदिर में छात्राओं से नशे की हालत में एक प्रधान पाठक द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है.

मामला छुरा विकासखंड के कुंडेमा स्कूल का है. जहां शिक्षा के मंदिर में गुरु कहे जाने वाले कलयुगी शिक्षक ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक बंद कमरे में ले जाकर अश्लील बातें कर रहा था. जिसके बाद छात्राएं वहां से किसी कदर निकलकर भागी.

कमरे में बंद कर प्रधान पाठक ने की छात्राओं के अश्लील बातें

शिक्षक ने की छात्राओं के साथ की अभद्रता
बता दें कि छुरा विकासखंड के कुड़ेमां स्कूल में एक कलयुगी प्रधान पाठक नशे की हालत में छात्राओं को कमरे में ले गया. जहां उसने छात्राओं के साथ अभद्रता की. घटना के बाद बच्चियां रोते बिलखते घर पहुंची और जब परिजनों को इसकी जानकारी दी, तो वे बेहद आक्रोशित हो गए. नाराज परिजनों ने मामले के लेकर संकुल समन्वयक से इसकी शिकायत की और स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी दी है.

नशे की हालत में प्रधान पाठक
मामले में छुरा के बीईओ श्याम चंद्राकर ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिखते हुए जानकारी दी है, कि संकुल समन्वयक, संकुल केन्द्र चरौदा द्वारा इस कार्यालय में प्रस्तुत पंचनामा के अनुसार कडेंमा स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा नशे की हालत में छात्राओं को कमरे में बंद कर से अभद्र व्यवहार किया है.

कार्रवाई का आश्वासन
वहीं पूरे मामले की जांच में शनिवार को जब एडिशनल बीईओ गांव पहुंचे, तो प्रधान पाठक नदारद रहे. वहीं अन्य शिक्षक मौजूद थे. ग्रामीणों ने इसे लेकर खासी नाराजगी व्यक्त की और शिक्षक का स्थानांतरण नहीं करने पर तालाबंदी की चेतावनी दी है. मामले में बीईओ श्याम चंद्राकर ने कहा कि मैंने उसका वेतन काटने की कार्रवाई की है. निलंबन और बड़ी कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें मामले की जानकारी दी गई है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details