गरियाबंद: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके आज राजिम में संत समागम का शुभारंभ करेंगी. अनुसुइया उइके राजिम माघी पुन्नी मेला 2021 के अवसर पर आयोजित संत समागम का शुभारंभ करेंगी. जानकारी के अनुसार, राज्यपाल आज शाम 5ः15 बजे राजभवन रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर शाम 6 बजे राजिम पहुंचेंगी. वे शाम 6.20 बजे राजीव लोचन मंदिर में दर्शन करेंगी और फिर वे शाम 6.25 बजे माघी पुन्नी मेला 2021 में आयोजित संत समागम के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी.
राज्यपाल उईके रात्रि 8.30 बजे राजिम से सड़क मार्ग द्वारा राजभवन रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी.
अंतागढ़: टेमरूपानी देव जात्रा में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके
कई मंत्री और संत होंगे शामिल
बीते 26 फरवरी से राजिम मेले की शुरुआत हुई है, जो 11 मार्च तक चलेगी. 26 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने मेले का उद्घाटन किया था. वहीं 11 मार्च को इसका समापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. आज संत समागम का शुभारंभ राज्यपाल करने जा रही हैं. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे. अन्य अतिथियों में मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, अनिला भेडिया, जयसिंह अग्रवाल, मंत्री रूद्र कुमार, उमेश पटेल, अमरजीत भगत के मौजूद रहने की संभावना है.
बालोद: पाटेश्वर धाम माघी पूर्णिमा महोत्सव में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने की शिरकत
इसके आलवा साधु-सन्तों में प्रमुख रूप से महंत श्री रामसुंदरदास जी, महंत श्री गोवर्धनशरण जी महाराज, महंत श्री देवदास जी महाराज, संत श्री उमेशानंद गिरी जी महाराज, संत श्री सिध्देश्वरानंद जी महाराज, संत श्री विचार साहेब जी, ब्रह्मकुमार नारायण भाई जी भी उपस्थित रहेंगे.
कोरोना गाइडलाइंस के चलते सीमित किया गया कार्यक्रम
कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए इस बार मेले में सरकारी आयोजन पहले से कुछ कम किया गया है, लेकिन तीन प्रमुख दिन शुभारंभ, संत समागम और समापन कार्यक्रम यथावत रखे गए हैं. वहीं प्रतिदिन संध्या दो संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के खयाति प्राप्त कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति दे रहे हैं. संध्या 7.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक त्रिवेणी संगम के तट पर मनमोहक प्रस्तुति का लोग आनंद ले रहे हैं.