छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद : अधिकारियों को लालटेन सौंप रहे बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण, क्रमिक भूख हड़ताल की भी तैयारी - powe cut

देश में एक ओर जहां सरप्लस बिजली का दावा किया जाता है, वहीं गरियाबंद जिले के देवभोग और मैनपुर विकासखंड में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. बिजली कटौती और लो वोल्टेज के विरोध में ग्रामीणों ने चिमनी-लालटेन रैली निकालकर एसडीएम को चिमनी भेंट की.

लालटेन देते ग्रामीण

By

Published : Jun 2, 2019, 8:34 PM IST

गरियाबंद : बिजली कटौती और लो वोल्टेज के विरोध में ग्रामीणों ने चिमनी-लालटेन रैली निकालकर एसडीएम को चिमनी भेंट की. लगातार शिकायत के बाद भी कोई सुधार नहीं होने पर अब ग्रामीणों ने क्रमिक भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है.

बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण

प्रदेश में एक ओर जहां सरप्लस बिजली का दावा किया जाता है, वहीं गरियाबंद जिले के देवभोग और मैनपुर विकासखंड में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, ग्रामीण लंबे समय से सुधार की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई, लिहाजा ग्रामीणों ने अब एकजुट होकर अपनी मांग के लिए आंदोलन करने की रणनीति बनाई है.

क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे ग्रामीण
इसी सिलसिले में देवभोग में एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में 7 जून से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया गया, साथ ही मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने पर सहमति बनी.

अधिकारियों को दे रहे लालटेन
क्रमिक भूख हड़ताल से पहले क्षेत्र के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को लालटेन भेंट करने का सिलसिला शुरू कर दिया है, ग्रामीणों ने इसकी शुरुआत देवभोग एसडीएम से की, उसके बाद विद्युत कार्यालय पहुंचकर विभागीय अधिकारियों को लालटेन भेंट की, ग्रामीणों ने आने वाले दिनों में सांसद और विधायक को भी लालटेन भेंट करने की योजना बनाई है.

'सब स्टेशन से होगी खत्म समस्या'
इलाके में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की बात से जिम्मेदार अधिकारी भी सहमत है, अधिकारियों ने इसके पीछे इलाके में सब स्टेशन न होने को कारण बताया है, हालांकि अधिकारियों ने इंदागांव में नया सब स्टेशन बनाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने का दावा किया है, अधिकारियों ने सबस्टेशन को ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान बताते हुए कहा कि, 'इंदागांव में सब स्टेशन बनने के बाद इलाके से बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details