गरियाबंद :जिलेके 13 युवाओं ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में अपना जौहर दिखाते हुए मेडल अपने नाम किया है. कुल 20 युवाओं की टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लौटे हैं.
नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गरियाबंद को मिले 13 मेडल इस बार नेशनल कराटे चैंपियनशिप की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली थी. रायपुर के अभनपुर आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में देश के 13 राज्यों से 600 से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर रहा. विजेता खिलाड़ियों के गरियाबंद पहुंचने पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने सभी का सम्मान किया.
पुलिस ने जारी की किडनैपर की फोटो, तिरुपति से बच्चे का किया था अपहरण
नेशनल कराटे चैंपियनशिप की मेजबानी का मौका इस बार छत्तीसगढ़ को मिला. अभनपुर में आयोजित कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 13 प्रदेशों से 600 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए. कराटे प्रतियोगिता दो प्रकार की विधाओं में अलग-अलग उम्र के हिसाब से हुई. वापस लौटने पर गरियाबंद जिला पंचायत में उपाध्यक्ष संजय नेताम ने इनका सम्मान किया. फूल-मालाओं से इनका स्वागत कर मुंह मीठा किया गया. गरियाबंद जिले का मान बढ़ाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
छात्राओं को सिखाते हैं आत्मरक्षा के गुण
युवाओं ने ETV भारत से चर्चा करते हुए बताया कि कोरोना काल के पहले स्कूलों में लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दिया करते थे. नए सत्र में वे फिर से इस ट्रेनिंग को जारी रखेंगे.