छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, गांव के ही दो युवक निकले आरोपी - मर्डर मिस्ट्री

पुलिस ने गरियाबंद में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है.

मर्डर मिस्ट्री का खुलासा

By

Published : Apr 7, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 6:04 PM IST

गरियाबंद: कुल्हाड़ी घाट इलाके में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने गांव के ही दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 29 मार्च को जंगल में अधजली लाश बरामद हुई थी.

मर्डर मिस्ट्री का खुलासा


जंगल में मिली थी अधजली लाश
एसपी एम आर अहिरे ने बताया कि 'मृतक सुकदेव होली के दिन से लापता था, जिसकी 29 मार्च को जंगल में अधजली लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जांच के दौरान पुनीत राम और जयराम नाम के दो सगे भाईयों पर शक हुआ, जिसके बाद पूछताछ के दौरान दोनों ने आपसी रंजिश में गला घोटकर हत्या की बात कबूल की'.


ऐसे हुई मृतक की शिनाख्त
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि लाश मिलने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कुल्हाड़ी घाट के रहने वाले अधिराम सोरी के तौर पर की थी.


गांव के दो युवकों से हुआ था झगड़ा
मामले की जांच के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी लगी की, बीती रात मृतक का गांव के पुनीतराम और जय कुमार नाम के भाइयों से झगड़ा हुआ था. जब पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने विवाद के बाद गला घोटककर युवक की हत्या की और फिर लकड़ियों के बीच में रखकर शव को आग के हवाले कर दिया.

Last Updated : Apr 7, 2019, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details