गरियाबंद: जिला पंचायत CEO चंद्रकांत वर्मा की पत्नी का कोरोना से निधन हो गया है. वे तहसीलदार के पद पर कलेक्ट्रेट स्थित भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ थीं. फिलहाल जिला पंचायत CEO चंद्रकांत वर्मा भी कोरोना से संक्रमित हैं. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन नवरत्न ने उनके निधन की पुष्टि की है.
रायपुर AIIMS में चल रहा था इलाज
CMHO नवरत्न ने बताया कि करिश्मा कोरोना से संक्रमित थीं. पिछले कई दिनों से रायपुर एम्स में भर्ती थीं. सोमवार सुबह उनका अकास्मिक निधन हो गया.
सहकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
करिश्मा के निधन के बाद कलेक्ट्रेट के उनके सहकर्मी उनके अच्छे व्यवहार, सभी से मधुर संबंध की तारीफ करते नहीं थक रहे. उनके निधन पर सभी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
बलौदाबाजार में रविवार को मिले 155 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
कलेक्टर सहित अधिकारियों ने जताया दुख
तहसीलदार करिश्मा वर्मा जिला पंचायत CEO चंद्रकांत वर्मा की पत्नी थीं. उनके निधन पर कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
पति भी हैं संक्रमित
फिलहाल जिला पंचायत CEO चंद्रकांत वर्मा कोरोना से संक्रमित होने के चलते अपना इलाज करा रहे हैं. उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है. गरियाबंद जिले में कोरोना वायरस ने अब तक 180 लोगों की जान ले ली है. कई अधिकारी और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी इससे संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से होने वाली मौतें जिन्होंने जिले को खासा प्रभावित किया, उनमें जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर का निधन, जिले के फिंगेश्वर में रहने वाले पूर्व प्रोटेम स्पीकर और फिंगेश्वर क्षेत्र के राजा रहे महेंद्र बहादुर सिंह का निधन सबसे महत्वपूर्ण था.