गरियाबंद: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जनरल परेड के बाद पुलिस जवानों से बातचीत की. एसपी ने जवानों को प्रसन्न रहने के टिप्स दिए. परेड में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों समेत जवान भी शामिल हुए.
गरियाबंद: एसपी भोजराम पटेल ने पुलिस जवानों को दिए खुश रहने के टिप्स
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जनरल परेड में शामिल हुए. जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याओं के बारे में चर्चा की.
परेड में स्टाफ के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जवानों की ड्रेस, परेड कमांड, स्कॉट ड्रील इन सभी का निरीक्षण किया. परेड में 92 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए.अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस जवानों को इनाम दिया गया.
एसपी दरबार मे सुनी समस्याएं
पुलिस अधीक्षक भो राम पटेल ने परेड के बाद एसपी दरबार में जवानों की समस्याएं सुनीं. जिसमें आरक्षक जितेन्द्र परिहार ने अपने परिवारिक समस्या को पुलिस कप्तान के समक्ष रखा. एसपी ने तत्काल समस्या का समाधान किया. इसके बाद आरक्षक अमृतलाल कलशिया ने घर बनाने के लिए फंड दिलाने की मांग की. जिस पर जिला एसपी ने अधिकारियों को उचित निर्देश दिए हैं.
व्यायाम और खेल पर भी दे ध्यान
एसपी दरबार के माध्यम से पुलिस कप्तान नेजवानों को हमेश प्रसन्न रहने के टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन अपने काम के साथ अपने शरीर के लिए भी समय निकालें. इसके लिए प्रतिदिन 1 घंटे व्यायाम, खेल, योगा करने की सलाह उन्होने पुलिसकर्मियों की दी.