छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gariaband Road Accident: गरियाबंद में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ का हंगामा, गांव में तनाव - गरियाबंद में युवक की मौत के बाद तनाव

Gariaband Road Accident गरियाबंद में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद नाराज परिवार और गांव वालों ने चक्काजाम कर दिया. गांव में तनाव के हालात बन गए जिसके बाद पुलिस प्रशासन को स्थिति संभालनी पड़ी. Tension after death of youth in Gariaband

Gariaband Road Accident
गरियाबंद में सड़क हादसा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 2:27 PM IST

गरियाबंद में सड़क हादसे के बाद तनाव

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सड़क हादसा हुआ. मालगांव में बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने बढ़ रहे सड़क हादसे को लेकर नाराजगी जताई और आरोपी बाइक सवार को जमकर पीटा. हालात ये हो गए कि प्रशासन और पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी.

क्यों हुआ तनाव:मालगांव नेशनल हाइवे में बीती रात सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार बाइक सवार ने मालगांव के एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद ग्रामीण इकट्ठे हो गए. बाइक सवार को जमकर पीट दिया और हंगामा करने लगे. पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने.

बाइक सवार की टक्कर से युवक की मौत: रातभर नेशनल हाइवे में डटे रहने के बाद ग्रामीणों ने सुबह भी सड़क जाम कर दिया. इस दौरान गांव में तनाव का माहौल हो गया. हादसे के बाद ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी जब प्रशासन को हुई तो भारी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा.उसके बाद एसडीओपी और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को समझाइश दी. मुआवजे की राशि पीड़ित परिवार को मिलने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया.

पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दी गई. गांव वालों से बात की गई. वर्तमान में चक्काजाम खत्म हो गया है. नेशनल हाइवे में आवागमन जारी है--भूपेंद्र साहू, एसडीएम, गरियाबंद

ग्रामीणों ने शासन के सामने रखी ये मांगें:ग्रामीणों ने लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर नाराजगी जताई. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने शराब के अवैध ठेकों पर भी कार्रवाई की मांग की है.



Last Updated : Aug 31, 2023, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details