गरियाबंद: कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की. साथ ही गिरदावरी, गौठानों में गोबर खरीदी, अधूरे प्रधानमंत्री आवास, पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण और वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की.
कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने ली बैठक कलेक्टर ने जिले में 1 अगस्त से शुरू गिरदावरी कार्य को लेकर सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारीवार कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गिरदावरी में फर्जी एंट्री न हो. इस पर विशेष ध्यान दिया जाए. धान फसल के बदले किसान ने यदि दूसरे फसल की बुआई की है तो कृषि विभाग का मैदानी अमला कृषकवार हल्का पटवारी को जानकारी देंगे.
दोपहर 12 बजे तक गोबर खरीदी
कलेक्टर डेहरे ने जिले में गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के लिए विकासखंडवार नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से संबंधित विकासखंड के गौठानों में गोबर खरीदी व्यवस्था, गौठान समिति के खाते में राशि जमा करने की जानकारी लेते हुए कहा कि गौठानों में गोबर खरीदी के लिए जरूरी सामग्री की व्यवस्था और समय पर राशि भुगतान सुनिश्चित किया जाए. गौठानों में दोपहर 12 बजे तक गोबर की खरीदी की जाएगी.
आवारा पशुओं के व्यवस्थापन के लिए गौठान
नगरीय निकायों में आवारा पशुओं के व्यवस्थापन के लिए गौठान बनाए जाएंगे. संबंधित CMO विशेष ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशुओं, जो सड़क या दूसरे स्थानों पर हमेशा घूमते रहते हैं या बैठे हुए पाए जाते हैं. ऐसे पशुओं के मालिक को चिन्हांकित कर लोक न्यूसेंस के तहत कार्रवाई किया जाए.
कोरोना जांच के सैंपल बढ़ाने के निर्देश
जिले के कोविड-19 के नियंत्रण के लिए पाॅजिटिव व्यक्ति कि प्रथम कांटेक्ट में आने वालों की प्राथमिकता से कोरोना जांच कराई जाए. उन्होंने सीएमएचओ को जिले में सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि जिले में अधूरे प्रधानमंत्री आवास जिनके लिए राशि स्वीकृत हुई है. ऐसे आवासों को जल्द पूरा कराएं. ऐसे हितग्राही जो राशि स्वीकृत होने के बाद काम प्रारंभ नहीं कर पाए हैं, उनसे राशि वसूली की कार्रवाई की जाए.
राम वन गमन पथ में चयनित पौधे का रोपण
कलेक्टर ने जिले के पीडीएस दुकानों में 1 अप्रैल से 31 जुलाई 2020 तक खाद्यान्न भण्डारण और वितरण की दुकानवार जानकारी उपलब्ध कराने खाद्य अधिकारी को निर्देश दिया. नान को भी पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण की मात्रा और विकासखंडवार ट्रांसपोर्टर्स की जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया है. कलेक्टर ने कहा है कि उद्यानिकी विभाग को वानिकी के लिए संबंधित जमीन की उपलब्धता तहसीलदार सुनिश्चित कर विभाग को सूचित करें. उन्होंने अबतक हुए पौधरोपण की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के राम वन गमन पथ में चयनित पौधे का रोपण सुनिश्चित किया जाए.
फाइनल सूची जिलास्तरीय समिति को उपलब्ध कराएं
कलेक्टर ने अधिकारियों को महाधिवक्ता कार्यालय में विभागीय प्रकरणों पर जवाब दावा भी समयावधि में प्रस्तुत करने कहा. उन्होंने सामुदायिक वन अधिकार पत्रक की समीक्षा करते हुए 7 अगस्त तक एसडीएम स्तर से सभी जरूरी कार्रवाई करते हुए अनुविभागवार वितरण के लिए तैयार पत्रक की फाइनल सूची जिलास्तरीय समिति को उपलब्ध कराने कहा है.
बैठक में सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर जे आर चाैरसिया, गरियाबंद SDM निर्भय साहू, राजिम SDM जी डी वाहिले, मैनपुर SDM अंकिता सोम, देवभोग SDM आशीष अनुपम टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी मौजूद थे.