गरियाबंद: गरियाबंद में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Gariaband) की रफ्तार कम हुई है. जिले में औसतन हर दिन 50 संक्रमित मिल रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में गांवों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है. वहीं कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में कारगर वैक्सीन को लेकर गांवों में विभिन्न प्रकार की अफवाह फैली हुई है. कोरोना वैक्सीन के लेकर फैली अफवा हो दूर करने कलेक्टर-एसपी भी मैदान में उतर गए हैं.
बच्चे की बेबाक जवाब से खुश होकर एसपी ने दी साइकिल गुरुवार को गरियाबंद कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल नक्सली प्रभावित गांव कुल्हाड़ी घाट पहुंचे. अधिकारियों की समझाइश के बाद 629 ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाया.
दुर्ग पुलिस ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था देखी, सेफ्टी ऑडिट कराने के दिए निर्देश
कुल्हाड़ी घाट जिले का महत्वपूर्ण गांवः कलेक्टर
गरियाबंद कलेक्टर-एसपी ने कहा कि कुल्हाड़ी घाट जिले का महत्वपूर्ण गांव है. यह नक्सल प्रभावित गांव है. गांव में फैली विभिन्न तरह के अफवाह के कारण ग्रामीण वैक्सीन नहीं लगा रहे थे. इसलिए गांव में गुरुवार को वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. कैंप में ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए वैक्सीन के फायदे बताए. इसके बाद 629 ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन करवाया.
Vaccine wastage: CG Teeka का डाटा नहीं मान रहा केंद्र इसलिए आंकड़े गलत: CM बघेल
बच्चे की बेबाक जवाब से खुश होकर एसपी ने दी साइकिल
गांव के निरीक्षण के दौरान एसपी भोजराम पटेल को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समाज के कुछ बच्चे गलियों में खेलते नजर आए. जिसमें एक बच्चा अपनी टूटी-फूटी साइकिल चला रहा था. वह अपनी साइकिल को रस्सी से बांधकर खींच रहा था. एसपी ने उस बच्चे से पूछा- आपका नाम क्या है? बच्चे ने जवाब दिया- कुबेर मरकाम, पटेल ने पूछा-पिता जी का नाम क्या है? बच्चे ने कहा - गंगाराम मरकाम. एसपी ने बच्चे को मास्क पहने देखकर प्रश्न किया कि- यह क्या है?, बच्चे ने कहा कि- यह मास्क है और घर में बनाए हैं? पटेल ने प्रश्न किया-इसे क्यों पहनते हैं? बच्चे ने उत्तर दिया- मास्क पहनने से कोरोना जैसे संक्रामक बीमारी से बच सकते हैं. इसे सभी को पहनना चाहिए. बच्चे के कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता को देखकर पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी प्रसन्न हो उठे. पटेल ने फिर से प्रश्न किया- साइकिल के पहिए को छत्तीसगढ़ी में क्या बोलते हैं? बच्चे ने कहा- चक्का. पटेल ने कहा कि साइकिल का चक्का तो टूटा हुआ है. कैसे चलाएंगे. इस पर बच्चा ने कहा कि आप मुझे नई साइकिल खरीद देंगे. इस पर एसपी ने तुरंत बच्चे को नई साइकिल खरीद कर दे दी.